18.07.2022 at 08:00 AM को अपडेट किया गया
सात नदियों को बाढ़ में प्रभावित खगड़िया जिले में सबका COVID टीकाकरण सेवा पहुँचाना आसान लक्ष्य नहीं है, जिले की इस चुनौती से निपटने जिला प्रशासन ने एक अनूठी पहल की है । वंचित लोगो तक सेवा पहुंचने के लिए एक टीका – सुविधा युक्त नौका टीमें तैयार की गई है । मेडिकल सेवायुक्त इन नावों द्वारा न केवल लोगों को टीकाकरण बल्कि आवश्यकता पड़ने पर बीमार मरीजों को एम्बुलेंस की सेवा भी प्रदान की जा रही है।
राज्य में COVID टीकाकरण को गति प्रदान करने के उद्देश्य से चलंत टीकाकरण केंद्र ‘ टीका – एक्सप्रेस ‘ की शुरुवात की गई है।
पटना में चोबीसों घन्टे कार्यरत टीकाकरण केंद्रों का सञ्चालन सफलतापूर्वक किया जा रहा है , जहाँ 18 वर्ष से अधिक उम्र के लाभारती ऑन-लाइन एवं ऑन – साईट पंजीकरण के माध्यम से इस सुविधा का लाभ उठा रहे है।