जश्न – ए – टीका राज्य भर में सर्वोत्तम प्रयासों और नवाचार की रिकॉर्डिंग एवं इसे साझा करने में प्रोत्साहित करेगा। जिस किसी जिला, प्रखंड, समुदाय एवं व्यक्ति के पास कोविड – 19 टीकाकरण को प्रोत्साहित करने हेतु ऐसी कहानी हो, तो वे वेबसईट पर इससे दाल सकते है। इन कहानियों को वेबसाइट के माध्यम से साझा किया जाएगा । कोई भी व्यक्ति जो कोविड – 19 टीकाकरण में तेजी लाने के लिए किए गए उत्तम प्रयास या नवाचार को प्रस्तुत कर सकता है, जिसमें जिला एवं ब्लॉक के अधिकारी, निजी एवं सार्वजनिक संगठन एवं नागरिक शामिल है।
सात नदियों को बाढ़ में प्रभावित खगड़िया जिले में सबका COVID टीकाकरण सेवा पहुँचाना आसान लक्ष्य नहीं है, जिले की इस चुनौती से निपटने जिला प्रशासन ने एक अनूठी पहल की है । वंचित लोगो तक सेवा पहुंचने के लिए एक टीका – सुविधा युक्त नौका टीमें तैयार की गई है । मेडिकल सेवायुक्त इन नावों द्वारा न केवल लोगों को टीकाकरण बल्कि आवश्यकता पड़ने पर बीमार मरीजों को एम्बुलेंस की सेवा भी प्रदान की जा रही है।
राज्य में COVID टीकाकरण को गति प्रदान करने के उद्देश्य से चलंत टीकाकरण केंद्र ‘ टीका – एक्सप्रेस ‘ की शुरुवात की गई है।
पटना में चोबीसों घन्टे कार्यरत टीकाकरण केंद्रों का सञ्चालन सफलतापूर्वक किया जा रहा है , जहाँ 18 वर्ष से अधिक उम्र के लाभारती ऑन-लाइन एवं ऑन – साईट पंजीकरण के माध्यम से इस सुविधा का लाभ उठा रहे है।